मेरठ। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ईख के खेत में युवक का शव (Dead Body) मिला है। उसके चेहरे पर गहरे घाव थे। पुलिस ने किसी जानवर द्वारा नोचे जाने की आशंका जताते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के किला परीक्षितगढ़ कस्बे के मोहल्ला गंधार दरवाजा निवासी किसान सुनील का श्रमिक राजू गुरुवार की शाम को मवी रोड स्थित ईदगाह के निकट खेत में गन्ना काटने के लिए गया था। देर रात तक राजू वापस घर नहीं लौटा।
शुक्रवार को जब किसान राजू को तलाश करते हुए अपने खेत में पहुंचा तो वहां गन्ने कटे हुए थे और थोड़ी देरी पर राजू का शव (Dead Body) पड़ा था। किसान ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की।
फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। फॉरेंसिक टीम का अनुमान है कि मृतक का चेहरा किसी जानवर द्वारा नोचा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश बहादुर के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है।