जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थानान्तर्गत रविवार की सुबह सूरत कमाने गये युवक की लाश (Dead Body) संदिग्ध परिस्थितियों में मुंगराबादशाहपुर बेलवार मार्ग रामनगर गांव के पास सड़क के किनारे मिली है। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थानाक्षेत्र के मटियरा फत्तूपूर कला गांव निवासी महेंद्र पटेल (35) 15 जनवरी को सूरत कमाने गया था। वहां पर वह एक साड़ी की कम्पनी में काम करता था। 04 फरवरी की शाम को वह कम्पनी से काम करके बाहर निकला और गायब हो गया।
फोन भी लगातार बंद आ रहा था। परिजनों ने सूरत जाकर बहुत खोजबीन की, लेकिन कोई अता पता नहीं चला। रविवार की सुबह एक युवक की लाश रामनगर गांव के पास सड़क के किनारे मिली। स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी ग्राम प्रधान शुभम सिंह को दी।
प्रधान की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जेब से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान की। परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। शव की हालत देखकर यह लग रहा था कि लाश एक हफ्ते से अधिक दिनों की है। शव को कई जगह से जानवरों ने खा लिया था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस मामले में थानाध्यक्ष सदानंद राय का कहना है कि लाश मिली है। परिजनों ने किसी तरह की कोई तहरीर नही दी है। युवक का दिमागी संतुलन भी ठीक नहीं था। पोस्टमार्टम के बाद ही घटना का खुलासा हो सकता है। यदि परिजन कोई तहरीर देते हैं तो अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।