Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गृह क्लेश में पत्नी की हत्या कर जंगल में फेंका शव, गिरफ्तार

murder

murder

मामूली गृह क्लेश के कारण एक किसान ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया। हत्या के बाद आरोपित ने पुलिस को फोन कर पत्नी के लापता होने और उसकी हत्या होने की आशंका जताई। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के गांव नंगौला निवासी सुशील कुमार अपनी पत्नी परमिता एवं तीन बच्चों के साथ गांव में ही रहता हैं। सोमवार को उसकी पत्नी रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। सुशील ने पुलिस को फोन कर पत्नी की हत्या की आंशका व्यक्त करते हुए उसे बरामद करने की मांग की।

उन्होंने बताया कि सुशील की सूचना पर पुलिस ने जंगल में महिला की खोजबीन की, तो खून से सना शव जंगल की झांड़ियों में पड़ा मिला, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान सुशील ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव जंगल में फेंकने का अपराध करना स्वीकार किया है।

गृह क्लेश के कारण सोमवार सुबह सुशील ने अपनी पत्नी का गला रेतकर शव जंगल में फेंक दिया था और खुद ही पत्नी की हत्या की खबर पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।

Exit mobile version