Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छात्र की हत्या कर घर में फेंका शव, गांव में दहशत का माहौल

shot

murder

बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक छात्र की गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को उसके ही घर में रख दिया। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के औरैय गांव की है।

मृतक छात्र की पहचान बिंदेश्वरी यादव के पुत्र सुभाष कुमार यादव के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।

मृतक के पिता विन्देश्वरी यादव ने बताया कि शनिवार की शाम सुभाष गांव के समीप स्थित छठिया बांध बहियार स्थित अपना मक्का का खेत देखने गया था। देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया और महिला समेत सभी लोग उसे ढूंढने लगे लेकिन कहीं नहीं मिला, उसके बाद रात में जब लोग घर लौटे तो घर में गोली लगी लाश पड़ी थी।

पीच प्लांट में लगी भीषण आग, लाखों की सामग्री जलकर हुई राख़

मृतक के पिता का कहना है कि अपराधियों ने उसके बेटे की कहीं अन्य जगह गोली मारकर हत्या करने के बाद शव घर में फेंक दिया। सुभाष जीडी कॉलेज में स्नातक पार्ट-टू का छात्र है।

आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग हत्या की गई है। पुलिस प्रेम प्रसंग एवं विभाग विवाद समेत सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है, इसके बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Exit mobile version