लखनऊ। सैरपुर थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय के बाथरुम की छत पर रखे पानी के टैंक में मिली बच्ची की लाश के मामले में पुलिस ने रविवार को एक बाल अपराधी को गिरफ्तार (Arrested) कर हत्या (Murder) का खुलासा कर दिया है।
प्रभारी निरीक्षक अख्तयार अहमद अंसारी ने बताया कि ग्राम दुग्गौर में एक साल की बच्ची का उसी के घर के पास से अपहरण कर लिया गया था। प्राथमिक स्कूल के छत पर ले जाकर उसकी हत्या कर शव को पानी की टैंक में फेंक दिया।
रस्सी से हाथ पैर बंध हुए थे और ईंट बांधी गई थी ताकि शव पानी के ऊपर न उतराये। शव बीती 12 मार्च को लोगों ने देखा तो हड़कम्प मच गया।
विधायक की हत्या की साजिश रचने के आरोप में दो गिरफ्तार, पूर्व MLA का नाम आया सामने
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की। ग्रामीणों ने बच्ची को गांव के ही एक बच्चे के साथ देखा गया। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह स्वीकार लिया।
बाल अपचारी ने बताया कि मृतक का पिता शराब पीकर मेरे परिवार को गाली-गालौच करता था। इसी वजह से मैने उसकी एक साल की बेटी की हत्या कर लाश को पानी के टैंक में फेंक दिया था। पुलिस ने बच्ची की हत्या का खुलासा करते हुए बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेज दिया है।