Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Hershey’s के चॉकलेट सीरप से निकला कुछ ऐसा, की महिला की निकल गई चीख

Hershey's

Hershey's

नई दिल्ली। आजकल खाने पीने की चीजों में कीड़े मकौड़े से लेकर मरे हुए जानवर तक मिलना एक नई समस्या बन गई है। अब ताजा ममाला Hershey’s के चॉकलेट सीरप का है। एक महिला का दावा है कि इसकी बोतल के अंदर मरा हुआ चूहा निकला है। उसने इसका वीडियो भी शेयर किया है। जिसे देख लोग हैरानी जता रहे हैं। महिला ने कहा कि उसने ये Zepto से ऑर्डर किया था। उसने इंस्टाग्राम पर शिकायत की। कंपनी की तरफ से इसका जवाब भी दिया गया है।

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रामी नाम की यूजर लिखती हैं, ‘मेरे Zepto ऑर्डर में चौंकाने वाली चीज मिली। ये सभी की आंखें खोलने के लिए दी जा रही जानकारी है।’ इसके बाद वो बंद ढक्कन को खोलती हैं और सीरप को एक कप में डालती हैं। इसमें उन्हें मरा हुआ चूहा मिलता है। उनके परिवार से कोई उसे पानी से धोता है। ताकि ये साफ तौर पर दिखा सके कि अंदर मिली चीज मरा हुआ चूहा है।

महिला ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हमने ब्राउनी केक के साथ खाने के लिए Zepto को Hershey’s चॉकलेट सिरप का ऑर्डर दिया था। जब उसे हमने केक पर डालना शुरू किया तो लगातार छोटे बाल मिलने लगे। फिर हमने उसे खोलने का फैसला किया। जब उसे खोला और डिस्पोजेबल गिलास में डाला तो मरा हुआ चूहा मिला। ये चूहा ही है या कुछ और इसे जानने के लिए हमने उसे बहते पानी में धोया। तब पता चला कि ये मरा हुआ चूहा ही है।’

AC फटने से फ्लैट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने पाया काबू

चॉकलेट सीरप की कंपनी Hershey’s ने पोस्ट पर रिप्लाई किया है। उसने कहा, ‘हमें ये देखकर बहुत दुख हुआ। कृपया हमें बोतल से UPC और मैन्युफैक्चरिंग कोड customercare@hersheys.com पर रेफरेंस नंबर 11082163 के साथ भेजें, ताकि हमारी टीम का सदस्य आपकी सहायता कर सके!’ सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, ‘यह मैन्युफैक्चरिंग की समस्या है। अगर प्रोडक्ट सील बंद आया है, तो Zepto इसके लिए जिम्मेदार नहीं है।’ एक अन्य यूजर का कहना है, ‘हम कैसे पता लगा सकते हैं कि प्रोडक्ट में कुछ गड़बड़ है? मेरे लिए वेगन बनने का समय आ गया है।

Exit mobile version