Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पर्यावरण मंत्री की गर्दन पर ब्लेड से हमला, जानें कहां हुआ हमला

Ali Solih

Ali Solih

नई दिल्ली। मालदीव के मंत्री अली सोलिह (Ali Solih) पर राजधानी माले में जानलेवा हमाल हुआ है। एक शख्स ने उनकी गर्दन पर ब्लेड से हमला किया। अभी के लिए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं मंत्री का पास के ही एक अस्पताल में इलाज जारी है।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मंत्री अली सोलिह (Ali Solih) अपने स्कूटर पर सवार होकर कही जा रहे थे, तभी एक शख्स अचानक से उनके स्कूटर के सामने आ गया। इस वजह से मंत्री ने तुरंत ब्रेक लगाए, फिर उसके बाद हमलावर ने कुरान की कुछ आयतें पढ़ीं (लोकल मीडिया के मुताबिक) और मंत्री पर अटैक कर दिया।

पाकिस्तान में गिरी ब्रह्मोस मिसाइल मामला, वायुसेना के 3 अफसर बर्खास्त

इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें आरोपी मंत्री पर चाकू से लगातार हमला कर रहा है। कोशिश तो गर्दन पर वार करने की थी, लेकिन क्योंकि मंत्री ने लगातार अपना बचाव किया, इसलिए उनके हाथ पर गंभीर चोटें आईं। बाद में अपनी जान बचाने के लिए अली सोलिह स्कूटर से उतर भाग गए।

Exit mobile version