उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जलकल के महाप्रबंधक हरिश्चंद्र बाल्मीकि घर में घुसकर उनके ऊपर जानलेवा हमला करने के आरोपियों को खुल्दाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जलकल के महाप्रबंधक पर हमला करने के आरोप में स्थानीय पार्षद विनोद सोनकर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जबकि आरोपियों का एक साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
पकड़े गए आरोपी इससे पहले भी महाप्रबंधक पर हमले के आरोप में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने हमले के आरोपी अनूप श्रीवास्तव, तुफैल अहमद, गुड्डू विश्वकर्मा, अजय हेला और स्थानीय पार्षद विनोद सोनकर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
इन पर आरोप है कि 25 दिसंबर की रात अनूप श्रीवास्तव, तुफैल अहमद और अजय हेला ने जलकल के महाप्रबंधक हरिश्चंद्र के घर में पीछे के रास्ते घुसकर उनके ऊपर जानलेवा हमला किया और मारपीट की। जबकि गुड्डू विश्वकर्मा ने उनके नौकर रिंकू को पकड़ कर रखा था। इस पूरी घटना को पार्षद विनोद सोनकर और दिलीप भारतीय के कहने पर अंजाम दिया गया था।
महामारी को मात देते हुए किसान रेल नेटवर्क में हुआ विस्तार: प्रधानमंत्री
आरोपी विनोद सोनकर के खिलाफ 20 मुकदमे दर्ज हैं. जबकि दिलीप भारतीय भी बर्खास्त जलकल का कर्मचारी है. उसके खिलाफ भी पांच मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस फरार चल रहे दिलीप भारतीय की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक 2019 में भी जलकल के महाप्रबंधक पर इसी तरह से हमला हुआ था।
उस वक्त अनूप श्रीवास्तव ने हेलमेट पहनकर महाप्रबंधक के घर में घुसकर मारपीट की थी। पूछताछ में अनूप श्रीवास्तव ने स्वीकार किया था कि उसके पिता को अपशब्द बोलने पर उसने यह हमला किया था। पुलिस के मुताबिक जलकल में ठेकेदारी के विवाद और वर्चस्व को लेकर साजिशन महाप्रबंधक पर हमला किया गया था। जलकल विभाग में हर वर्ष बजट से पूर्व इस तरह की मारपीट की बात सामने आती रही है। पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है और इनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की भी तैयारी कर रही है।