उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पत्रकार पर दबंगों ने जानलेवा हमला किया है। R-9 के पत्रकार अश्विनी निगम पर उस वक़्त हमला हुआ जब वह एक खबर की कवरेज करने पहुंचे थे, दबंगों ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार किया गया, जिससे वह घायल हो गए।
इस हमले में दो हमलावरों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि एक फरार बताया जा रहा है।
विकास दुबे की पत्नी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, कभी भी हो सकती है गिरफ्तार
हमले की यह घटना कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मसवानपुर इलाके में हुई है। हमले के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया।
पत्रकार पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने 2 आरोपी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार बताया जा रहा है।
सूचना एवं प्रचार निदेशालय के डायरेक्टर लापता, घर से मिली डायरी में लिखी ये बात..
हमले में घायल पत्रकार अश्वनी निगम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।