Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कमलेश तिवारी हत्याकांड के मुख्य गवाह पर जानलेवा हमला

,देश के चर्चित हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड के मुख्य गवाह सौराष्ट्र जीत सिंह पर बीती मध्य रात्रि को अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले के दौरान सुरक्षाकर्मी के चलते बाल-बाल बचे सौराष्ट्र ने देर रात गाजीपुर थाना पहुंचकर लिखित तहरीर दी, लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा सकी।

वहीं इस घटना की जानकारी होते ही कई हिन्दूवादी संगठन के नेताओं ने घटना की निन्दा करते हुये तत्काल इस मामले इस मामले को दर्ज कर हमलावरों को गिरफ्तार कर कड़ी काररवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि बीती मध्यरात्रि लगभग साढ़े ग्यारह और बारह के मध्य हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्याकांड के मुख्य गवाह सौराश्ट्र जीत सिंह अपने सुरक्षाकर्मी के साथ अपने निवास की ओर जा रहे थे कि तभी विंध्यवासिनी गेस्टहाउस, रहीमनगर में अज्ञात लोगों ने सौराष्ट्र एवं उनके सुरक्षाकर्मी कमलेश यादव पर प्राणघातक हमला कर दिया, लेकिन हमलावरों का हथियार ने धोखा दे दिया और जिससे वह बाल-बाल बच गये लेकिन गाड़ी में रखा मोबाइल और पर्स उठाकर ले गये।

 

इस घटना के तुरन्त बाद मध्यरात्रि के बाद थाना गाजीपुर में जाकर तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने फिलहाल अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। वही आज दोपहर तक जब मामला दर्ज नहीं हुआ तो सौराष्ट्र जीत सिंह विधानभवन के समक्ष मौजूद मीडिया के समक्ष अपनी बात को रखने के लिये पहुंच गये।  दूसरी ओर इस घटना को लेकर हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी, कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार राजेशमणि त्रिपाठी, शिवसेना के उप राज्य प्रमुख गौरव वर्मा, भारतीय जन-जन पार्टी के अध्यक्ष मनीष महाजन, हिन्दूवादी युवा नेता मोहित मिश्रा सहित कई लोगों ने कड़ी निन्दा करते हुये प्रदेश सरकार से मुकदमा दर्ज कर हमलावरों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी काररवाई की मांग की है। इन नेताओं ने आरोप लगाते हुये कहा कि मुख्य गवाह पर हुये प्राणघातक हमले की वजह कमलेश तिवारी के हत्या में शामिल लोगों को बरी कराने का उद्देश्य था।

नक्सलियों ने किया ITBP टीम पर हमला, सहायक कमांडेंट समेत 2 जवान शहीद

वही इंस्पेक्टर गाजीपुर अनिल कुमार का कहना है की गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ था। सौराष्ट्र मामले को गलत तूल पकड़ा रहे हैं।

आतंकी संगठन ने घर मे घुसकर रेता था कमलेश का गला

18 अक्टूबर 2019 को लखनऊ के नाका इलाके में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। ख़ुर्शीदबाग निवासी हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने घर में ही पार्टी कार्यालय बना रखा था। 18 अक्टूबर की दोपहर भगवा कुर्ता पहन कर मिलने आए दो युवकों ने बेरहमी से उनका गला रेतकर चाकू से पूरा शरीर गोद डाला था। मौके से मिले सूरत के मिठाई की दुकान के डिब्बे और कॉल डीटेल के आधार पर यूपी पुलिस ने गुजरात एटीएस से संपर्क किया था। इसके बाद गुजरात एटीएस ने सूरत से हत्या की साजिश में शामिल कथित मास्टरमाइंड रशीद पठान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

13 आरोपियों के खिलाफ दाखिल हुई थी चार्जशीट

कमलेश हत्याकांड में 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। इनमें शूटर अशफाक, मोइनुद्दीन, साजिशकर्ता शेख सलीम, राशिद पठान, फैजान, आसिम अली, मोहम्मद जाफर सादिक और मददगार नावेद, मौलाना मुफ्ती कैफी, कामरान, रईस, आसिफ और यूसुफ खान हैं। पुलिस ने सभी के एक आतंकी संगठन से जुड़े होने की पुष्टि की थी।

Exit mobile version