न्यूयॉर्क। भारतीय मूल के ब्रिटिश-अमेरिकी लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर जानलेवा हमला हुआ है। वे पश्चिमी न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर संबोधन देने के लिए पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति तेजी से रुश्दी की ओर बढ़ा और उन पर चाकू से हमला कर दिया।
रुश्दी का जन्म मुंबई में हुआ था। सैटेनिक वर्सेस और मिडनाइट चिल्ड्रेन जैसी किताबें लिख कर चर्चा में आए रुश्दी को बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
इसके ठीक एक साल बाद, ईरान के दिवंगत नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी ने एक फतवा, या फतवा जारी किया, जिसमें रुश्दी की मौत का आह्वान किया गया था। यही नहीं फतवा में रुश्दी (Salman Rushdie) को मारने वाले को 3 मिलियन डॉलर से अधिक का इनाम देने की बात भी कही गई थी।
योग व आयुर्वेद हम सभी के लिए शिवजी का वरदानः राज्यपाल
ईरान की सरकार ने लंबे समय से खुमैनी के फरमान से खुद को दूर कर लिया, लेकिन रुश्दी विरोधी भावना बनी रही। साल 2012 में, एक अर्ध-आधिकारिक ईरानी धार्मिक फाउंडेशन ने रुश्दी के लिए इनाम को 2.8 मिलियन डॉलर से बढ़ाकर 3.3 मिलियन डॉलर कर दिया।