नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज, बुधवार को, केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के लिए महंगाई भत्ते या डीए (dearness allowance) में 3 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा कर दी है। अब यह भत्ता 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है। इस फैसले से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। महंगाई भत्ते में की गई ये वृद्धि 1 जनवरी से लागू होगी।
बता दें कि ये यह वृद्धि स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है, जो सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों पर आधारित है।
सरकार ने एक बयान में कहा कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों के कारण राजकोष पर संयुक्त प्रभाव लगभग रु 9,544 करोड़ प्रति वर्ष होगा। इससे करीब 47.68 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ा,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (डीआर) की अतिरिक्त किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी।
बता दें कि खुदरा मुद्रास्फीति (रिटेल इन्फ्लेशन) या उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति इस साल 2 महीनों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के लक्ष्य 2-6 प्रतिशत के ऊपरी छोर से बरकरार है।