Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अतीक के बेटे समेत 15 के खिलाफ जानलेवा, अपहरण और फिरौती का मुकदमा दर्ज

Ateeq Ahmed

Ateeq Ahmed

प्रयागराज। करेली थाने में शुक्रवार देर शाम पूर्व सांसद अतीक के बेटे अली अहमद समेत 15 लोगों के खिलाफ अपहण, जानलेवा हमला तथा पांच करोड़ फिरोती का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले से दो युवकों को गिरफ्तार और एक कार बरामद किया है।

करेली क्षेत्र के चकिया निवासी मोहम्मद जिसान ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि शुक्रवार शाम अपने भांजे फहद के साथ प्लाट बैठा था। जहां माफिया अतीक का बेटा अली अहमद, असाद, कचौल, इमरान गुड्डू समेत 15 लोगों के साथ एक कार एवं अन्य वाहनों से पहुंचे और जान से मारने की नियत से मेरे भाई और भांजे को मारपीट करके घायल कर दिया और एक फोन से बात कराया, इस दौरान पिस्टल मेरे सिर पर लगाया हुआ था।

किसी तरह वह वहां से जान बचाकर भाग निकला और थाने पहुंचकर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक कार और दो युवकों को गिरफ्तार किया। हमले में घायल मेरे भाई को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिसान ने आरोप लगाया कि जमीन की जबरन रजिस्ट्री कराने के लिए दबाव डाला और पांच करोड़ रूपये की मांग की है। यदि नहीं दिया तो पूरे परिवार को मार दिया जाएगा।

पुलिस ने मो. जिसान की तहरीर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना कि तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Exit mobile version