कानपुर। जिले में निर्माणाधीन मकान के सीवर टैंक (Sewer Tank) में उतरने के कारण 3 मजदूरों की मौत (Death) हो गई। एक मजदूर जब सीवर टैंकर में उतरने के बाद बेहोश हुआ तो उसके दो और साथी उसे बचाने के लिए उतरे थे। लेकिन वे दोनों भी बेहोश हो गए।
आनन-फानन में तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को ही मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि तीनों ही मजदूर शटरिंग खोलने के लिए के लिए सीवर टैंक में उतरे थे।
जानकारी के अनुसार, बर्रा थाना इलाके के मालवीय बिहार में निर्माणाधीन मकान के सीवर टैंक में तीन मजदूर उतर गए थे। अंदर जहरीली गैस के कारण दम घुटने से तीनों बेहोश हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पातल ले जाया गया, लेकिन तीनों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद मजदूरों के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।
Chandigarh University MMS कांड पर मचा बवाल, आरोपी लड़की गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मजदूरों की मौत का कारण जानने की कोशिश कर रही है। तीनों ही मजदूर टैंक में उतर कर शटरिंग खोलने का काम कर रहे थे।