जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में गुरूवार को तालाब में नहाते समय 12 वर्षीय बालक की डूब (Drowning) कर मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार भैरोपुर में सात जून को नितेश पटेल के घर बारात आई थी, उसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने माता-पिता के साथ बालक अपने ननिहाल में आया था, बालक का मूल निवास प्रतापगढ़ जिले के बोर्रा सुल्तानपुर बताया जा रहा है, शादी के दूसरे दिन आज गुरूवार को दोपहर दो बजे उक्त बालक हम उम्र के तीन चार बच्चों के साथ ननिहाल से 100 मीटर की दूरी पर स्थित तालाब मे नहाने के लिए गया।
नहाते समय बालक तालाब के गहरे पानी वाले जगह पहुंच गया, जहां पानी अधिक था, जब बालक पानी में डूबने लगा तो उसे देखकर बाकी बच्चे घबराकर घर की ओर भागे, परिजनों को सूचना दी।
सूचना पाकर ननिहाल के लोग और बच्चे के पिता तालाब पर पहुंचे, तब तक बालक पूरी तरह से तालाब में डूब (Drowning) चुका था, किसी तरह ग्रामीणों की मदद से बच्चे को निकाला गया और पेट दबा कर पानी भी निकाला गया, आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, इस घटना से परिवार वालों में कोहराम मचा है।