Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्यमंत्री की जनसभा में बेहोश होकर गिरे दलित युवक की मौत

Suspicious Death

Suspicious Death

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बुधवार को मुख्यमंत्री की जनसभा में अचानक बेहोश होकर गिरे एक दलित युवक की मौत हो गयी।

बांदा शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जयश्याम शुक्ला ने बताया कि बुधवार अपराह्न करीब ढाई बजे बांदा मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में उनके संबोधन के दौरान अचानक बेहोश होकर गिरे एक युवक को तत्काल इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ममता बनर्जी के पैरों में लगी चोट, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोलकाता लाया जा रहा है

उन्होंने कहा कि युवक की पहचान बांदा शहर के मरही माता मंदिर निवासी विजय सोनकर (35) के रूप में हुई है।   एसएचओ ने कहा कि प्रथमदृष्टया दिल का दौरान पड़ने से मौत होना प्रतीत होता है, लेकिन मौत का असली कारण जानने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version