Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संसद भवन के सामने खुद को आग लगाने वाले युवक की मौत, पुलिस अलर्ट

Jitendra, who set himself on fire in front of Parliament, dies

Jitendra, who set himself on fire in front of Parliament, dies

बागपत। दिल्ली के नए संसद भवन (Parliament) के बाहर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले जितेंद्र ने गुरुवार देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसका पता चलते ही जिले में पुलिस अलर्ट हो गई।

छपरौली कस्बे की पट्टी धंधान में रहने वाले रविंद्र ने बताया कि उसके छोटे भाई जितेंद्र ने कई साल पहले हुई घटनाओं में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए अनुसूचित जाति जनजाति आयोग में भी शिकायत कर रखी थी। इसके बाद भी सुनवाई नहीं होने पर मंगलवार को जितेंद्र ने दिल्ली में नए संसद भवन के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली।

इसका पता चलने पर जितेंद्र के पिता महीपाल परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली अस्पताल (Delhi Hospital) चले गए। रविन्द्र ने बताया कि आग लगने से उसके भाई का अधिकांश शरीर जल चुका है और हालत चिंताजनक बनी हुई थी। गुरुवार देर रात दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

मनमोहन सिंह के निधन से टला ‘सिकंदर’ का टीजर, अब इस दिन होगा रिलीज

जितेंद्र तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसकी मौत होने का पता चलते ही देर रात कस्बे के काफी लोग दिल्ली चले गए। उधर कस्बे में कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई।

Exit mobile version