Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संदिग्ध हालत में हुई अधेड़ की मौत, आखिर अंतिम संस्कार के लिए क्यों भिड़े दो पक्ष?

5 killed as house roof collapses

5 killed as house roof collapses

लखनऊ। जानकीपुरम पुलिस के मुताबिक बिसेसर गांव थाना रामपुर मथुरा निवासी रामपाल ( 52) जानकीपुरम विस्तार में झोपड़ी बना कर रहता था और मजदूरी का काम था। रविवार सुबह घर से मजदूरी करने के लिए गोडिय़न जानकीपुरम स्थित रामबहादुर के यहां काम करने आया था। काम करते-करते करीब नौ बजे जमीन पर लेट गया और मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक मृतक रामपाल के शरीर पर कोई चोट के निशान नही मिले। इंस्पेक्टर जानकीपुरम ने बताया, कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का विसरा सुरक्षित किया गया है। ।

अंतिम संस्कार के लिए भिड़े दो पक्ष

रामपाल की मौत की सूचना पाकर सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पर कोरवन सीतापुर निवासी रामदेवी यादव और पूनम नाम की एक महिला कुछ लोगों के साथ पहुंची। रामदेवी बोली कि रामपाल मेरा भाई है और वह शादीशुदा नही है। जबकि पूनम ने बताया, कि रामपाल ने उससे दस पूर्व शादी की थी और मेरे साथ जानकीपुरम में झोपड़ी बना कर रहता था।

आधा दर्जन जुआरियों को पुलिस ने दबोचा, कब्जे से नकद बरामद

वहीं रामदेवी का दावा था, कि भाई के नाम गांव में करीब पांच बीघे जमीन है। उसी को हड़पने के लिए पूनम झूठा पत्नी होने नाटक कर रही है। पीएम हाउस पर काफी देर चले ड्रामे के बाद पूरन ने आधार कार्ड दिखाया। जिसमें रामपाल का नाम लिखा था।

आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने पूनम को शव दिया और वह रामपाल का अंतिम संस्कार कर दिया।

Exit mobile version