बलरामपुर। नगर तुलसीपुर में देररात को गहरें नालें में गिरकर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर तुलसीपुर के पुरानी बाजार वार्ड नम्बर 15 निवासी गुड्डू उर्फ रंगीला (22) का शव मंगलवार रात्रि स्टार वर्ल्डस स्कूल के सामने बनी सड़क की नाली में मिला है। पिता मोहम्मद अनवर ने बताया कि देर शाम नहा धोकर घर से निकला था। थोड़ी देर बाद गहरे नाले में औंधे मुंह पड़े होने की सूचना मिली जब तक निकाला जाता उसकी मौत हो चुकी थी। नगर पंचायत द्वारा जलनिकासी के बने इस गहरे नालें में पानी भरा हुआ था।
प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि परिजनों के मुताबिक मृतक युवक को मिर्गी आता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, रिपोर्ट मिलने पर मौत के कारण स्पष्ट होगा। अन्य विधिक कार्यवाई की जा रही है।