Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, आत्महत्या की आशंका

Train

लखनऊ। सरोजनीनगर में गुरुवार रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शुक्रवार सुबह सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है।

बताते हैं कि सरोजनीनगर इलाके में शुक्रवार सुबह पिपरसंड व अमौसी रेलवे स्टेशन के बीच सिंह देवी मंदिर के सामने लखनऊ- कानपुर रेलवे लाइन पर एक युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। उधर से गुजर रहे लोगों ने शव पड़ा देख इसकी सूचना सरोजनीनगर पुलिस को दी।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मोहनलालगंज के शहजाद पुर निवासी रामेश्वर के बेटे राम सागर (30) के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि पहचान होने के बाद मोहनलालगंज पुलिस से सम्पर्क कर जब इसकी जानकारी कराई गई तो पता चला कि मृतक और उसके परिजनों के बीच गुरुवार शाम किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।

यूपी तेजी से सूचना प्रौद्योगिकी का हब बनने की ओर अग्रसर : दिनेश शर्मा

तभी शाम करीब 6 बजे नाराज होकर रामसागर घर से निकल गया था। पुलिस का कहना है कि मृतक मजदूरी करता था और घरेलू कलह से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसकी मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। उधर मृतक के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा दो मासूम बच्चे भी हैं।

Exit mobile version