Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

थाना परिसर में खुदकुशी करने वाले युवक की मौत, दबंग टैक्सी गैंग से था परेशान

Death

death

लखीमपुर खीरी। गौरीफंटा थाना परिसर में खुद पर तेल छिड़ककर आग (committed suicide) लगाने वाले युवक शुभम गुप्ता की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत (Death) हो गई। इस घटना में समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर थाने के सभी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग रखी है।

शुभम गुप्ता टैक्सी चलाया करता था। चलाने के दौरान पुलिस की अवैध वसूली और दबंग टैक्सी गैंग के प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर शिवम ने दो दिन पहले कोतवाली परिसर में खुद को आग लगाई थी। इलाज के दौरान दबंग टैक्सी गैंग के सदस्य और पुलिस के खिलाफ युवक ने बयान दिए थे।

थाने में युवक की मौत, थानेदार समेत तीन सिपाहियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

युवक की मृत्यु के बाद समादवादी पार्टी ने ट्वीट किया- भाजपा 2.0 में पुलिस की अवैध वसूली ने गरीब की जान ले ली! लखीमपुर खीरी में पुलिस के द्वारा अवैध वसूली से परेशान होकर गौरीफंटा कोतवाली में आत्मदाह करने वाले टैक्सी चालक शुभम गुप्ता की उपचार के दौरान मृत्यु, अत्यंत दुःखद! दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर न्याय दे सरकार।

शुभम गुप्ता बंगावा इलाके से गौरीफंटा इलाके तक टैक्सी चलाया करता था। गुप्ता ने बीते बुधवार देर रात गौरीफंता थाना गेट पर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था।

पुलिस ने कहा कि खुद को आग लगाने के बाद गुप्ता थाना परिसर के अंदर भाग गया। पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई और उसे अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि चार लोग पुलिस की मदद से उसे परेशान कर रहे थे और गाड़ी नहीं चलाने दे रहे थे।

Exit mobile version