Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अस्थाई जेल में दुष्कर्म के आरोपी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Death

death

कानपुर के सचेंडी क्षेत्र में गिरफ्तार बलात्कार के आरोपी की चौबेपुर स्थित अस्थाई जेल में आज संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बृजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया सचेंडी इलाके में शुक्रवार को एक युवती खेत से वापस घर आ रही थी। युवती का आरोप है कि उसी दौरान गांव के ही सुबोध बाजपाई ने नशे की हालत में उसे पकड़ लिया और खेत में खींच ले गया था ।

जान से मारने की धमकी देते सुबोध ने उसके साथ बलात्कार किया और फरार हो गया। युवती ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो आक्रोशित परिजन सुबोध बाजपाई के घर पहुंच गए लेकिन वह घर पर नहीं मिला ।

घर में सो रहे दलित युवक की गोली मारकर हत्या, खेत में मिला शव

उन्होंने बताया कि परिजन युवती को लेकर थाने गए जहां आरोपी सुबोध बाजपाई के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया । ग्रामीणों ने शनिवार को खेत में छुपे बैठे आरोपी सुबोध को पकड़ लिया था और उसकी जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था । पुलिस आरोपी का मेडिकल करवाने के बाद अदालत में पेश किया था। अदालत के आदेश पर सुबोध को चौबेपुर अस्थाई जेल भेज दिया गया था, लेकिन आज सुबह सुबोध की मौत हो गई।

शिप्रा नदी में हो रहे है धमाके, आग के साथ उछल रहा है पानी, नहाने पर लगा प्रतिबंध

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि सुबोध की मौत की सूचना पर परिजनों ने पुलिस पर इलाज न करवाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी सुबोध को ग्रामीणों ने खेतों से पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराते हुए अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया था और उसके बाद उसे चौबेपुर अस्थाई जेल आरोपी को भेजा गया था । उसकी मृत्यु किन कारणों से हुई है इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version