Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पत्नी व बेटा घायल

Road Accident

Road Accident

प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के रूदापुर गांव के समीप गुरूवार देर शाम ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में उसकी पत्नी एवं बेटा गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल मां-बेटे को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के कौड़िहार निवासी अनिल कुमार 30 वर्ष गुरूवार शाम अपनी पत्नी एवं बेटे को मोटर साइकिल से अपने किसी रिस्तेदार के घर जाने के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि हाइवे पर रूदापुर गांव के समीप उसकी मोटर साइकिल में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे मोटर साइकिल सवार समेत तीन लोग घायल हो गए।

प्रदेश में 16,514 मरीज कोविड-19 संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए : सहगल

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस तत्काल तीनों को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के लिए भेज दिया। लेकिन मोटर साइकिल चालक की रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी एवं बेटे को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि गुरूवार शाम ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल चालक की मौत हो गई। हादसे में उसके बेटे एवं पत्नी घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version