सुलतानपुर। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे वयोवृद्ध सपा नेता एवं पत्रकार सत्य नारायण रावत का लंबी बीमारी के बाद रविवार देर शाम निधन हो गया। वे 78 वर्ष के थे।
श्री रावत लंबे समय से सांस की बीमारी से जूझ रहे थे। शहर के लखनऊ नाका स्थित घर के निकट तीन माह पूर्व आवारा सांड के हमले में उनका कूल्हा टूट गया था।
गणतंत्र दिवस के मौके पर लखनऊ में मार्च को लेकर किसानों का बड़ा एलान
सूचना मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक लाख रुपया इलाज के लिए मदद को जिलाध्यक्ष के माध्यम से भेजा था। वह इकतारा साप्ताहिक अखबार के संपादक और दैनिक आज के जिला संवाददाता भी रहे।
श्री रावत सपा संस्थापक मुलायम सिंह के बेहद खास माने जाते थे। कभी भी मुलाकात के समय के लिए उन्हें पहले से समय नहीं लेना पड़ता था। वह सपा के महासचिव भी रहे। वर्ष 1995 में सपा के टिकट पर वह नगर पालिका चुनाव भी लड़ें मगर उनकी सादगी ने उन्हे अवसर से वंचित कर दिया।