Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में मादा जेब्रा की मौत

Lucknow Zoo

Lucknow Zoo

लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ (Lucknow Zoo) में रविवार को एक मादा जेब्रा (Zebra) की मौत हो गयी। मृत मादा जेब्रा का शव-विच्छेदन प्राणि उद्यान के वन्यजीव चिकित्सालय में गठित पशु चिकित्सकों के 06 सदस्यीय पैनल ने किया। शव-विच्छेदन रिपोर्ट में चिकित्सकों ने मौत का कारण सिर में लगी चोट बताया है। यह जानकारी प्राणि उद्यान लखनऊ के निदेशक वी.के.मिश्र ने दी।

प्राणि उद्यान लखनऊ (Lucknow Zoo) के निदेशक ने बताया कि शव को इन्सीनेटर में पूर्णतः जला दिया गया। अंग नमूनों को सुरक्षित कर आईवीआरआई बरेली विस्तृत जांच के लिए भेज दिया गया है।

डा. वी.के. मिश्र ने बताया कि एक नर जेब्रा एवं दो मादा जेब्रा एक बाड़े में तथा दूसरे बाड़े में एक नर तथा एक मादा जेब्रा रह रहे हैं। सभी जेब्रा सामान्य दिनों की तरह व्यवहार कर रहे थे।

विदेश जायें तो राजनीतिक चश्मा यहीं छोड़ जायें: जगदीप धनखड़

09 अप्रैल को अपराह्न लगभग 2ः40 बजे जब कीपर रोज की भांति शाम का भोजन देने एक बाड़े में गया और भोजन देने के उपरान्त जब वो बाड़े से बाहर आ रहा था, तभी वहाँ खड़े दोनों जेब्रा अचानक भागने लगे तथा नर जेब्रा भागते हुए घूम गया परन्तु ऐसा प्रतीत होता है कि मादा जेब्रा घूम नहीं पायी तथा चेनलिंक की बाड़ से टकराकर गिर गयी एवं वहीं पर उसकी मृत्यु हो गयी।

बाकी बचे जेब्रों की सुरक्षा को देखते हुए चेनलिंक काटकर मृत जेब्रा को बाहर निकाल कर शव-विच्छेदन के लिए सुरक्षित रख लिया गया था।

Exit mobile version