Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गाजा में हमास नेता की मौत की पुष्टि, सुरंग के अंदर मिला मोहम्मद सिनवार का शव

Death of Hamas leader Mohammad Sinwar confirmed

Death of Hamas leader Mohammad Sinwar confirmed

सऊदी टीवी चैनल अल-हदथ ने सूत्रों से बताया कि गाजा में हमास नेता मोहम्मद सिनवार (Mohammad Sinwar) और उनके दस सहयोगियों के शव खान यूनिस में एक सुरंग के अंदर पाए गए। मोहम्मद सिनवार के मारे जाने की अंदेशा पिछले एक हफ्ते से लगाया जा रहा था, लेकिन इसकी पुष्टी नहीं हो पाई थी।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सिनवार (Mohammad Sinwar) के साथ-साथ राफा ब्रिगेड कमांडर मोहम्मद शबाना भी इजराइली हमलों में मारा गया। करीब पांच दिन पहले, IDF और शिन बेट ने खान यूनिस में यूरोपीय अस्पताल के नीचे भूमिगत बुनियादी ढांचे में स्थापित एक कमांड और कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में मौजूद हमास आतंकवादियों के खिलाफ एक सटीक हमला किया था। खबर है कि इसी हमले में सिनवार की मौत हुई है।

हमास के सीनियर मिलिट्री कमांडर सिनवार (Mohammad Sinwar) गाजा में हमास के पूर्व नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई है, जिन्हें पिछले अक्टूबर में दक्षिणी गाजा में IDF ने मार गिराया था।

मुख्यमंत्री धामी ने जेपी नड्डा का किया स्वागत, ‘हाउस ऑफ हिमालय’ के उत्पाद किए भेंट

पिछले साल जुलाई में हमास के शीर्ष सैन्य कमांडर मुहम्मद देइफ की हत्या के बाद मोहम्मद सिनवार ने आतंकी समूह की सैन्य शाखा की कमान संभाली। बाद में, जब सिनवार के बड़े भाई को IDF के सैनिकों ने मार गिराया, तो वह गाजा पट्टी में हमास का नेता बन गया। मोहम्मद सिनवार की मौत के बाद यह सवाल उठ रहा है कि हमास की कमान कौन संभालेगा। इजराइल लगभग सभी बड़े नेता और अधिकारियों को मार दिया है।

इजराइली अधिकारियों ने मुहम्मद सिनवार को बंधकों की रिहाई के लिए हमास के साथ बातचीत के मामले में जिद्दी और युद्ध विराम समझौते तक पहुंचने में बाधा बताया है। सिनवार इजराइल के खिलाफ आतंकवादी कार्रवाइयों के लिए भी वांटेड है और दशकों से हमास के साथ काम कर रहा है।

Exit mobile version