Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सड़क हादसे में एक की मौत

Truck-Trolley Collision

Truck-Trolley Collision

मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे (Road Accident) में बाइक सवार भतीजे की मौत हो गई, जबकि उसका चाचा घायल हो गया। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।

जिला बरेली के थाना मीरगंज क्षेत्र स्थित गांव डेरिया अब्दुल्लागंज निवासी ओमप्रकाश सात-बहन भाइयों में सबसे बड़ा था। ओम प्रकाश पत्नी ममता और पांच बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर छोले पूरी का ठेला लगाता था। बताया जाता है कि शनिवार को ओमप्रकाश के फुफेरे भाई की मौत हो गई थी।

शनिवार देर रात्रि ओम प्रकाश अपने चाचा सुंदरलाल के साथ बाइक पर सवार होकर दिल्ली से बरेली फुफेरे भाई की मौत में शामिल होने जा रहा था। जब यह दोनों मूंढापांडे थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के नजदीक पहुंचे तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलने पर मूंढापांडे थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

आनन-फानन में पुलिस दोनों घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने दोनों घायालों को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। उपचार के दौरान घायल ओमप्रकाश को मृत्यु हो गई। चाचा सुंदरलाल का उपचार चल रहा है। ओमप्रकाश के निधन की सूचना पर पिता काशीराम रविवार को अन्य परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में ओमप्रकाश शव देखा तो वह रोने लगे।

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग देर शाम ओमप्रकाश का शव और घायल सुंदरलाल को लेकर मीरगंज के लिए रवाना हो गए।

Exit mobile version