Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेल में कैदी की मौत, परिजनो ने जेल प्रशासन पर लगाये आरोप

The entire family was found dead

The entire family was found dead

इटावा।  उत्तर प्रदेश के इटावा में जिला जेल में पास्को एक्ट के सजायफ्ता कैदी की मौत (Death) से हड़कंप मच गया । कैदी की जेल में अचानक से तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई थी।

परिजनों ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाए है। कैदी पोस्को एक्ट में सजा काट रहा था। तबियत बिगड़ने पर कैदी को देर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

जिला जेल के अधीक्षक डॉ.रामधनी सिंह ने बताया कि जिला कारागार में 66 वर्षीय गणेश कुमार चतुर्वेदी निवासी परशुपुरा थाना बकेवर की तबियत बिगड़ने के चलते बीती देर रात मौत हो गई। जेल प्रशासन ने कैदी की तबीयत बिगड़ने की सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचे तो तब तक कैदी की मौत (Death) हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि गणेश चतुर्वेदी 2017 में पोस्को एक्ट में जेल भेजा गया था। जिसके डेढ़ साल बाद हाईकोर्ट से बेल मिल गई थी। सितम्बर 2022 में तारीख न करने के मामले में वारंट जारी होने के बाद फिर से गिरफ्तार करके जेल भेजे गए थे। जिसके बाद न्यायालय ने 15 सितम्बर 2022 को गणेश को दोषी मानते हुए 7 वर्ष की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद से गणेश सजा काट रहा था।

मृतक के भाई दिनेश ने बताया कि भाई की शादी नही हुई थी जिसके चलते वह उसके साथ ही रहते है। इनको राजिंश के तहत पड़ोसियों ने पोस्को एक्ट में फसा दिया। इनकी हर तारीख न्यायालय ने समय पर करते थे उसके बाद भी उनका वारंट जारी कर दिया गया और उनको फिर से जेल में डाल दिया। एक माह पूर्व उनसे मिलने गए थे। तब तक उनको कोई परेशानी बीमारी नही थी लेकिन कल रात अचानक से जेल से फोन पर उनकी बीमारी की सूचना मिली जिसके बाद हम लोग अस्पताल पहुंचे लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।

Exit mobile version