Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उद्धव ठाकरे से मिलने आए शिवसैनिक की मौत, पार्टी में दौड़ी शोक की लहर

uddhav thackeray

uddhav thackeray

मुंबई। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मिलने आए शिवसैनिक भगवान काले की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। भगवान काले शहापुर शहर में शिवसेना पदाधिकारी थे।

जानकारी के अनुसार शिवसेना से एकनाथ शिंदे समूह के अलग होने के बाद सूबे के हर शहर तथा जिले से शिवसैनक उद्धव ठाकरे से मिलने आ रहे हैं। भगवान काले शहापुर के शिवसैनिकों के साथ बांद्रा स्थित मातोश्री बंगले पर आए थे। उसी समय भगवान काले को हार्ट अटैक आ गया।

इसलिए भगवान काले को तत्काल बांद्रा स्थित कलानगर के निजी अस्पताल में ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना से शहापुर शिवसेना में शोक फैल गया है।

… और पत्रकारों के साथ धरने पर बैठ गए डिप्टी सीएम केशव मौर्य, फिर जो हुआ

जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री गुलाबराव पाटिल ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे शिवसैनिकों से नहीं मिलते हैं। मातोश्री पर शिवसैनिक की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। लेकिन भगवान काले को हार्ट अटैक आने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।

Exit mobile version