शिल्लोंग। उत्तरपूर्वी राज्य मेघालय में गुरुवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से एक और मरीज की मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी।
उत्तर पूर्व इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान संस्थान में भर्ती एक मरीज की कोरोना से मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा पांच पर पहुंच गया।
संजय के परिवार को है राम मंदिर भूमि पूजन में निमंत्रण का इंतजार, बेटी बोली – पापा ने दी थी जान
संस्थान के निदेशक डॉ पृथ्वीस भट्टाचार्य ने बताया कि मरीज को सांस लेने में परेशानी के बाद एक दिन पहले रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने बताया कि बाद में की गयी जांच में वह कोरोना से संक्रमित पाया गया था और उसे कोविड के मामलों के लिए बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में ही भर्ती किया गया था।