Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हैती में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 304 हुई, 1800 से अधिक लोग घायल

Haiti earthquake

Haiti earthquake

कैरिबियाई देश हैती में आए भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 304 हो गयी है।

एफपी ने नागरिक सुरक्षा एजेंसी के हवाले से यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि आपदा में 1800 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

हैती के तट पर शनिवार को 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने भूकंप के कारण देश में आपातकाल की घोषणा की है और आपदा के मद्देनजर एकजुटता का आग्रह किया है। कई देशों ने हैती को मानवीय सहायता प्रदान करने की इच्छा जतायी है।

लाल किले से पीएम मोदी ने दिया नया मंत्र, बोले- “यही समय है, सही समय है”

गौरतलब है कि हैती भूकंप की दृष्टि से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है और यहां अक्सर शक्तिशाली भूकंप आते रहते हैं। वर्ष 2010 में आये एक भीषण भूकंप में सैकड़ों हजारों लोग मारे गए और घायल हुए, साथ ही देश का बुनियादी ढांचा भी तबाह हो गया।

Exit mobile version