नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 106 पहुंच गई है। इस मुद्दे पर भी विपक्ष की ओर से सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोई कोशिश नहीं दिखाई दे रही है। उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा 44 पहुंच गया है। मरने वालों में 74 लोग सहारनपुर के हैं जबकि 8 लोग कुशीनगर के हैं। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने इस मालमे में अभी तक 39 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की है ।
ये भी पढ़ें :-सरकार के खिलाफ बोले अभिनेता अमोल पालेकर, बीच में रोका भाषण
आपको बता दें दोनों राज्यों की पुलिस संयुक्त रूप से हादसे की जांच करेगी। यूपी सरकार ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। इन मौतों के बाद नींद से जागा प्रशासन ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है। मामले में सहारनपुर, कुशीनगर के पुलिस कप्तानों दिनेश पी. और राजीव नारायण मिश्रा को भी हटाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें :-कांग्रेस ने बांटी सीटें, प्रियंका 42 और सिंधिया 38 सीटों का संभालेंगे जिम्मा
जानकारी के मुताबिक सहारनपुर के थाना नागल, गागलहेड़ी और देवबंद के 16 गांवों के लोग जहरीली शराब की चपेट में आए हैं।वहीँ हरिद्वार में प्रशासन और आबकारी विभाग की टीमें दोषियों की धरपकड़ में जुटी हैं। टीम ने बाल्लुपुर गांव में खेतों से शराब बनाने का सामान जब्त किया है।