Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हवाई के जंगलों में लगी भीषण आग, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 53

Hawaii wildfire

Hawaii wildfire

लॉस एंजेलिस। अमेरिका के हवाई में माउई द्वीप के जंगलों में लगी भीषण आग (Hawaii Wildfire)  में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है।

गुरूवार को माउई काउंटी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा, “दमकलकर्मियों का आग बुझाने का प्रयास जारी हैं, लाहिना में सक्रिय आग के बीच आज 17 अतिरिक्त मौतों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ ही आग से मरने वालों की संख्या 53 हो गई है।”

इससे पहले दिन में आग (Hawaii Wildfire) से मरने वालों की संख्या 36 बतायी गई थी। ऐसा माना जा रहा है डोरा तूफान की तेज हवाओं के कारण जंगल में भीषण फैली है जिससे माउई द्वीप पर एक पर्यटक स्थल लाहिना का कुछ हिस्सा नष्ट हो गया है।

अधिकारियों ने मृतकों की संख्या बढ़ाने की आशंका जतायी है।

काउंटी के अधिकारियों ने पूर्व में जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि आग से लाहिना शहर में बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि जंगल की आग पर आज सुबह 80 प्रतिशत काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग ने लाहिना और पुलेहु और अपकंट्री माउई में आग पर काबू पाने जानकारी दी है।

दिव्यांगों के विश्राम गृह में लगी भीषण आग, 11 लोगों की मौत

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरूवार सुबह हवाई के जंगलों में लगी आग को आपदा घोषित किया है।

हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन नुकसान का सर्वेक्षण करने के लिए माउई में हैं। लाहिना में घटनास्थल पर एक वीडियो भाषण में श्री ग्रीन ने कहा कि ‘एक हजार से अधिक इमारतें’ नष्ट होने की संभावना है।

Exit mobile version