नोएडा। दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली ड्रीम वैली (Amrapali Dream Valley) में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट (Lift) गिरने से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को लिफ्ट गिरने की घटना के बाद चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि कई मजदूर घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
शनिवार को इलाज के दौरान चार अन्य मजदूरों की भी मौत हो गई जबकि अभी भी एक की हालत गंभीर है। घायल मजदूर जिंदगी की जंग लड़ रहा है। इस हादसे में मारे गए ज्यादातर मजदूर यूपी और बिहार के थे।
शुक्रवार को बिसरख थाना क्षेत्र में हादसा होने के बाद आम्रपाली ड्रीम वैली (Amrapali Dream Valley) को सील कर दिया गया था और वहां पीएसी की तैनाती कर दी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक ये बिल्डिंग तो आम्रपाली ग्रुप की है लेकिन इसे एनबीसीसी ने टेकओवर कर लिया था। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार को ही निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को खाली करा दिया था।
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आम्रपाली ड्रीम वैली (Amrapali Dream Valley) हाउसिंग सोसाइटी में अचानक ये हादसा हुआ। उस वक्त लिफ्ट (Lift) में 9 लोग सवार थे जिनमें चार की मौके पर ही मौत हो गई थी। पांच घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिन्होंने 24 घंटे बाद ही दम तोड़ दिया। बचे हुए एक अन्य मजदूर की स्थिति भी गंभीर है। इस हादसे को लेकर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है और अब बिल्डर पर कार्रवाई की जाएगी।
कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ केस दर्ज
इस मामले में कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनी के जीएम सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों में गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के जीएम हरीश शर्मा, ऋषभ अरोड़ा लवजीत, एनबीसीसी गौतम बुद्ध नगर के जीएम विकास और आदित्य, मैकेनिकल इंचार्ज राहुल, आम्रपाली ड्रीम वैली साइट इंचार्ज देवेंद्र शर्मा, लिफ्ट स्पेंटेक कंपनी के शैलेंद्र, सुनील के नाम शामिल हैं।
रेलवे कॉलोनी में मकान ढहा, 3 बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत
अभी हाल ही में 11 सितंबर को महाराष्ट्र के ठाणे में भी ऐसी ही घटना हुई थी। निर्माणाधीन लिफ्ट गिर जाने की वजह से 7 मजदूरों की मौत हो गई थी। ठाणे में बालकुम नाका के पास संघानिया रनवा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बिल्डिंग का निर्माण करवा रही थी।