Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रायगढ़ इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हुई

Raigad death toll increased

रायगढ़ इमारत हादसा

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पांच मंजिला आवासीय इमारत के मलबे से बचाव कार्य अभी-भी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई से 170 किलोमीटर दूर महाड कस्बे में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है और मंगलवार को मलबे और शवों को निकाला गया।

अब भी एक शख्स लापता है जिसकी तलाश की जा रही है। मृतकों में  पुलिस ने बताया कि मृतकों में बचाए गए बच्चे की 30 वर्षीय मां और दो बहन- एक सात साल की और एक दो साल की- शामिल हैं।

कौन से देवी-देवता के पूजन से मिलेगा आपको लाभ, बताती है आपकी रेखाएँ

उन्होंने बताया कि इमारत ढहने के दौरान पत्थर लगने से घायल एक व्यक्ति की सोमवार रात को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी। पुलिस ने बताया कि मृतकों में 7 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं जिनमें से दो किशोर हैं। उन्होंने बताया कि अब तक नौ लोगों को मलबे से निकाला गया है जिनका इलाज चल रहा है।

कोरोना महामारी के बीच संसद के मानसून सत्र बुलाए जाने की तैयारियां शुरू

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मंगलवार को तारिक गार्डन के बिल्डर और आर्किटेक्ट सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह इमारत सोमवार शाम को गिर गई थी। बिल्डर फारुक काजी, सलाहकार बाहुबली धामने और आर्किटेक्ट गौरव शाह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version