Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान में ट्रेन दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 62 हुई, 100 से अधिक घायल

train accident in Pakistan

train accident in Pakistan

पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत सिंध के घोटकी जिले में दो यात्री ट्रेनों के बीच हुई टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो गयी है और 100 से अधिक घायल हैं।

सुक्कुर के आयुक्त शफीक अहमद महेसर ने मंगलवार को बताया कि बचाव टीमों ने ट्र्रेन के क्षतिग्रस्त डिब्बों में कई शव निकाले हैं जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 62 हो गयी है। उन्होंने बताया कि हादसे में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उनका पानो अकील, घोटकी और मीरपुर माथेलो के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है जिनमें से 15 लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है।

पाकिस्तान रेलवे की प्रवक्ता नाजिया जबीन ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब पूर्वी रावलपिंडी जिले से आ रही सर सैयद एक्सप्रेस ट्रेन की मिल्लत एक्सप्रेस ट्रेन से टक्कर हो गयी, जो पहले से ही पटरी से उतरने के कारण उस ट्रैक पर मौजूद थी।

यूपी में अवैध शराब के मुकदमों को लेकर ADG अभियोजन से रिपोर्ट तलब

पाकिस्तानी रेलवे के सूत्रों ने बताया कि दो ट्रेनों के कम से कम 13 डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गये। दुर्घटना में सात से आठ डिब्बे पूरी तरह नष्ट हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विशेष दल अब तक दुर्घटना के सही कारणों की जांच कर रहा है हालांकि, उनका मानना है कि रेलवे ट्रैक और सिग्नल सिस्टम में कई समस्याओं के कारण संभवतः यह दुर्घटना हुई।

बिहार में लॉकडाउन खत्म, शाम 7:00 बजे सुबह 5:00 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

इस बीच, अधिकारियों ने सोमवार सुबह से स्थगित ट्रेन सेवा फिर से बहाल कर दी है।गौरतलब है कि सोमवार तड़के करीब 0330 बजे लाहौर से कराची जा रही सर सैयद एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर मिल्लत एक्सप्रेस से हो गई। मिल्लत एक्सप्रेस कराची से सरगोधा जाने के दौरान पटरी से उतर कर विपरीत पटरी पर चली गयी थी।

Exit mobile version