यमन में अदन हवाई अड्डे पर हुए हमले में मृतकों की संख्या 25 हो गयी है जबकि करीब 100 लोग घायल हुए हैं।
यमन के स्वास्थ्य मंत्री कासिम बिहावुह ने गुरूवार को यह जानकारी दी है।
अदन हवाई अड्डे पर बुधवार को नयी सरकार के मंत्रियों के पहुंचने के दौरान यह हमला हुआ।
अल जजीरा टीवी ने मंत्री के हवाले से बताया, “अदन हवाई अड्डे पर हमले से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है, 110 लोग घायल हुए हैं।”
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के घर आई नन्ही परी, खुद शेयर की खुशखबरी
इससे पहले की रिपोर्टों में मृतकों की संख्या 22 और 50 लोग घायल बताए गए थे।
अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक घायलों में संचार उप मंत्री, क्षेत्रीय सरकार के अधिकारी और एक स्थानीय जेल के निदेशक भी शामिल हैं।