उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon session) के दूसरे दिन ‘हर घर जल’ योजना को लेकर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ( Swatantradev Singh ) और बिलारी विधानसभा सीट से सपा विधायक फहीम इरफान के बीच तीखी बहस हो गई। दरअसल, सपा विधायक फहीम इरफान ने इस योजना को लेकर सवाल पूछा। इस पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह गुस्सा हो गए और कहा कि ‘बीवी की कसम खाओ’ कि आपके यहां पानी नहीं आ रहा है। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया।
फहीम इरफान ने कहा कि जल जीवन मिशन के आने के बाद गांवों में हैंडपंप गायब हो गए। पाइप लाइन बिछाने के लिए सीसी रोड खोद दी गईं। फहीम ने कहा कि बरेली का भोजीपुरा के अंदर पानी की टंकी गिर गई या सीतापुर में पानी की टंकी गिरी। कई जगह पानी की टंकी गिरी। इसका मुआवजा कौन देगा? सरकार या कंपनी? कहा कि बिछाई पाइप लाइन में गंदा पानी आ रहा है। कंपनियों ने काम बिगाड़ा और चले गए। विधायक ने सवाल किया कि कमेटी से जांच कराएंगे क्या?
उन्होंने कहा कि ट्रेंचिंग करने के बाद जो पाइपलाइन डाली गई, उसकी कंडीशन यह है कि जहां-जहां ये योजना शुरू हुई, वहां लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जिन्हें आपने टेंडर दिए, उन्होंने बहुत मनमानी की।अब हालात ये हैं कि जिनको टेंडर मिले, उनको पैसा नहीं मिला। वो काम नहीं कर पाए। फहीम इरफान ने कहा कि 1 लाख 96 हजार सड़कों के सापेक्ष 1 लाख 90 हजार ठीक कर दिया गया है। यह रिपोर्ट गलत है। झूठी है। क्या सरकार ने कार्यों की गुणवत्ता के जांच के लिए कमेटी बनाई है? अगर नहीं तो कब तक करेंगे?
बीवी की कसम खाएं कि उनके गांव में नहीं आ रहा है पानी : स्वतंत्र देव ( Swatantradev Singh )
इसका जवाब जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantradev Singh) ने देते हुए कहा कि फहीम इरफान बीवी की कसम खाएं कि उनके गांव में पानी नहीं आ रहा है। सदन में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश में कुल 5 लाख 63 हजार 992 किलोमीटर वितरण प्रणाली के सापेक्ष 5 लाख 15 हजार किलोमीटर वितरण प्रणाली बिछाई गई है। और शेष 1 लाख 90 हजार 105 किलोमीटर सड़कों की पुनर्स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि मैं गांरटी से कह रहा हूं अगर इनके गांव में पानी पहुंचेगा तो मैं आज ही रिजाइन कर दूंगा। मंत्री ने आगे कहा कि जिस कंपनी को ठेका दिया गया है, उसने लिखकर दिया है कि 90 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। यदि काम नहीं हुआ तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
मैं विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा
इसके जवाब में फहीम ने कहा कि एक जिले की जांच करा लें। जलशक्ति मंत्री ( Swatantradev Singh ) के बयान पर विधायक इमरान आक्रोशित हो उठे। ये बीवी की कसम खाने की बात कह रहे हैं मैं विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि मंत्री सदन में झूठे बयान दे रहे हैं। आप फोन करके गांव वालों से पूछ लीजिए, यदि पानी पहुंच रहा होगा तो मैं सदन से इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने योजना की जांच कराने की मांग की।