Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाहुबली मुख्तार व सांसद अफजाल के खिलाफ फैसला टला, अब इस दिन होगी सुनवाई

Afzal Ansari , Mukhtar Ansari

Afzal Ansari , Mukhtar Ansari

गाजीपुर। गाजीपुर जनपद एमपी व एमएलए कोर्ट ने सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) व मुख्तार अंसारी (Mukhtar Anari) के खिलाफ गैंगेस्टर के मामले में अब न्यायालय 29 अप्रैल को फैसला सुनायेगी। फैसले को लेकर शनिवार को जनपद न्यायालय परिसर, कलेक्ट्रेट परिसर में भारी सुरक्षा-व्यवस्था तैनात थी।

जनपद न्यायालय के परिसर को चारों तरफ से सील कर दिया गया था। अधिवक्ताओं और वादी के अलावा किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं थी। सांसद अफजाल अंसारी निर्धारित समय से कोर्ट में पेश हो गये थे। कोर्ट ने कार्रवाई के बाद फैसले को 29 अप्रैल तक टाल दिया है।

ज्ञातव्य है कि 22 नवंबर 2007 को मुहम्मदाबाद पुलिस ने विभिन्न मामलों को शामिल करते हुए गैंग चार्ट में सांसद अफजाल व मुख्तार अंसारी (Mukhtar Anari) को गिरोहबंद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

जैसे जैसे जुड रही है कड़ी, अरविंद केजरीवाल पास आ रही है हथकड़ी: भाजपा

न्यायालय ने दोनों पक्षों की बहस व गवाही के बाद फैसला 15 अप्रैल को निश्चित किया था, लेकिन आज फैसले को 29 अप्रैल के लिए टाल दिया गया है।

Exit mobile version