Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फैसला आज, अदालत परिसर की सुरक्षा बढ़ी

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फैसला आज

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फैसला आज

स्पेशल CBI कोर्ट आज बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अपना फैसला सुनाएगी, अदालत ने सभी 32 आरोपियों को अदालत में उपस्थित रहने को कहा है, सुनवाई से पहले अदालत परिसर में सुरक्षा बढ़ाई गई।

छह दिसम्बर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिराये जाने के मामले का जटिल फैसला आने से पहले अयोध्या समेत समूचे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया है।

सीबीआई के विशेष अदालत के न्यायाधीश एस के यादव 32 आरोपियाें के समक्ष आज फैसला सुनाएगी हालांकि कई आरोपी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये अदालत में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे लेकिन इनमें से कुछ निजी तौर पर अदालत में मौजूद होंगे।

करीब 28 साल के लंबे अंतराल के बाद आने वाले ऐतिहासिक फैसले की संवेदनशीलता के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं। नेपाल सीमा समेत सभी जिलों में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिये गये है। इस मौके पर राम की नगरी अयोध्या में सुरक्षा बलों की पैनी नजर रहेगी जहां फैसले के समय कुछ आरोपी मौजूद होंगे।

पूरे यूपी में अतिरिक्त 80 कंपनी पीएसी तैनात। लखनऊ में दो एडिशनल एसपी,13 डिप्टी एसपी और 8 कंपनी पीएसी अतिरिक्त तैनात।

हाथरस की निर्भया की जल रही थी चिता और पुलिस खड़ी हंसती रही

कोर्ट के आसपास रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन। विशेष CBI कोर्ट के आसपास फोर्स तैनात, कोर्ट के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाई गई, आने जाने वाले लोगों से हो रही पूछताछ, अनजान व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं, बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फैसला आज।

Exit mobile version