Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कर्नाटक सरकार ने किया पहली जनवरी से 10वीं और 12वीं के स्कूलों को खोलने का फैसला

coronavirus school opening

coronavirus school opening

नई दिल्‍ली/बेंगलुरू। देश में जैसे जैसे कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है स्‍कूलों को खोले जाने की पहल भी शुरू हो गई है। कर्नाटक सरकार ने स्कूलों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों यानी पीयूसी को कक्षा-10 और 12वीं के छात्रों के लिए एक जनवरी से फिर से खोलने का बड़ा फैसला किया है। राज्‍य के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने शनिवार को यह जानकारी दी। ये स्‍कूल कोरोना संकट के चलते पैदा हुए हालत के कारण बंद थे।

रेमो डिसूजा को मिली अस्पताल से छुट्टी, शेयर किया पहला वीडियो

विद्यागम कार्यक्रम कक्षा छह से कक्षा नौ तक के छात्रों के लिए सतत स्कूली शिक्षा के लिए सक्षम बनाता है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में स्कूल और पीयूसी कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक में लिया गया। कोविड-19 के लिए राज्य की तकनीकी सलाहकार समिति की सलाह के बाद स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ने कहा- मेरे अधीन काम करती है पाकिस्तान की सेना

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट करके कहा कि इन स्‍कूलों को खोले जाने के 15 दिन की स्थितियों की समीक्षा की जाएगी और बाद में अन्य कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला लिया जाएगा। कक्षा-10 और 12वीं की कक्षाएं शुरू करना महत्वपूर्ण है क्योंकि इन छात्रों को बोर्ड की परीक्षाएं देनी है। मालूम हो कि कर्नाटक में 17 नवंबर को डिग्री और इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए थे।

100 साल के इतिहास में कभी महामारी के बाद नहीं बना बजट: वित्त मंत्री

हाल ही में पुडुचेरी की सरकार ने भी स्कूलों को जनवरी से खोले जाने का फैसला लिया था। राज्‍य के कृषि और शिक्षा मंत्री आर कमलकन्नन ने बताया कि चार जनवरी से पहली से 12वीं तक के सभी स्कूलों को खोला जाएगा। राज्‍य के शिक्षा मंत्री के मुताबिक, 18 जनवरी से सभी स्कूलों में कोरोना संकट से पहले की तरह पूरे दिन कक्षाएं चलने लगेंगी।

Exit mobile version