नई दिल्ली| गुजरात राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में 23 नवंबर से माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों और कॉलेजों खोलने के फैसले को वापस लिया गया है। वहीं मुंबई में 31 दिसंबर तक स्कूल कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया है। गुजरात और मुंबई में 23 नवंबर को स्कूल खुलने वाले थे।
मुंबई में बीएमसी ने अगले महीने 31 दिसंबर तक स्कूल न खोलने का फैसला लिया है। दरअसल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण एतिहात के तौर पर स्कूलों को बंद कर दिया गया है। कई जगह स्कूल खुलने पर काफी छात्र और शिक्षक कोविड संक्रमित पाए गए, जिस कारण वहां स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जानते हैं मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी समेत अन्य राज्यों में क्या हाल है:
10वीं, 12वीं पास के लिए 4 से 31 जनवरी तक आर्मी भर्ती रैली
- सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण इस फैसले को वापस ले लिया है। इससे पहले सरकार ने 23 नवंबर से स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला किया था। शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करते हुए राज्य में स्कूल-कॉलेजों की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई की जो व्यवस्था की गई है वह यथावत जारी रहेगी।
- मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि कोरोना काल में विद्यालयों के बंद होने के कारण विद्यार्थियों, शिक्षकों और सम्पूर्ण स्कूल शिक्षा क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है। परमार ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि पूरे प्रदेश में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं जल्द ही शुरू करने पर विचार चल रहा है। हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है। इसके साथ ही कक्षा छठवीं से आठवीं के स्कूल खोलने के लिए भी विचार विमर्श चल रहा है। हालांकि अभी नर्सरी से लेकर 5वीं तक की क्लास खोले जाने पर विचार नहीं हुआ है।