Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ड्रोन के रेगुलेशन, मैनुफैक्चरिंग मैनपावर को प्रशिक्षित किये जाने के लिए समिति के गठन का निर्णय

Drone Attack

Drone Attack

मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में ड्रोन के रेगुलेशन, मैनुफैक्चरिंग एवं मैनपावर को प्रशिक्षित किये जाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम/नियमावली तैयार करने का निर्णय लिया गया है।

अपर मुख्य सचिव, गृह  अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता मे एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है जिसमें राजस्व, उद्योग, प्राविधिक शिक्षा, सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्यम विभाग, नागरिक उड्डयन, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 व पुलिस महानिदेशक (लाजिस्टिक), आई0आई0टी0 कानपुर (तकनीकी विशेषज्ञ) व अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ को शामिल किया गया है।

सीएम योगी ने श्री राम सत्संग भवन का किया लोकार्पण

श्री अवस्थी ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में प्रदेश की आवश्यकता के दृष्टिगत ड्रोन के बढ़ते उपयोग को देखते हुए ड्रोन के रेगुलेशन, मैनुफैक्चरिंग एवं मैनपावर को प्रशिक्षित किये जाने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण कार्यक्रम/नियमावली आदि तैयार किये जाने के सम्बन्ध में उक्त गठित समिति द्वारा 15 दिवस के अन्दर एक कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत की जायेगी।

Exit mobile version