Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिवाली पर डायनिंग रूम को दे आकर्षक लुक, ऐसे करें सजावट

हर कोई अपने घर की सजावट (decoration) बेहद खास तरीके से करता है। बात अगर फर्नीचर की जाए तो डाइनिंग टेबल (dining table) से लिविंग रूम (living room) की शोभा और भी बढ़ जाती है। ऐसे में इसकी अच्छी तरह से सजावट करना बहुत जरूरी है लेकिन बहुत से लोगों को डाइनिंग टेबल (dining table) सजाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिससे आपकी यह परेशानी गायब हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं डाइनिंग रूम को सजाने के कुछ आसान ट्रिक्स।

छोटे घरों के लिए

अब सबसे पहले हम बात करते हैं छोटे घरों की। यहां पर डाइनिंग रूम बनाना थोड़ी मशक्कत का काम है। ज़ाहिर-सी बात है कि कम जगह में आपको ऐसे आइडियाज़ अप्लाई करने होंगे जो आपके काम आ सके। अब डाइनिंग रूम का शौक भी पूरा करना है तो आप थोड़े पोर्टेबल टिप्स के बारे में सोचिये। पोर्टेबल से हमारा मतलब है आसानी से छोटे घर में समाने वाले। अब आप बड़ा डाइनिंग टेबल तो खरीद नहीं सकते हैं। तो आप ट्राय कीजिये एक्सटेंडेबल डाइनिंग टेबल। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि जब आपके मेहमान आयें तो आप फोर सिटर टेबल को छह सिटर टेबल में बदल सकते हैं। साथ ही आप ड्राइंग रूम में ही थोड़ा स्पेस डाइनिंग रूम के लिए रख सकते हैं।

डाइनिंग टेबल सजाने के टिप्स

डाइनिंग टेबल को सजाने से पहले उसे अच्छी तरह साफ कर लें। इसके बाद इसपर नैप्‍किन और प्‍लेट्स सजाएं। अगर आपके घर में पार्टी है तो सजावट के लिए थोड़ी-डैकोरेटिव नैप्‍किन या प्‍लेट्स का इस्तेमाल करें। । टेबल पर डैकोरेटिव मैट ही सजाएं। इससे टेबल की खूबसूरती को बढ़ती ही है साथ ही इससे मेहमानों पर भी अच्छा इम्प्रैशन पड़ता है। अगर आप अपनी डाइनिंग टेबल को आकर्षक दिखाना है तो इसके बीचों बीच एक सेंटर पीस रखें। आप चाहें तो टेबल की सजावट करने के लिए फ्लावर वास या शो पीस भी रख सकते हैं।

डाइनिंग रूम का कलर

डाइनिंग रूम डिज़ाइन में रंगों का भी एक बड़ा रोल होता है। आप ऐसे रंगों का चुनाव करें जो आपकी भूख को बढ़ा दे। क्या आप जानते हैं कि ज़्यादातर रेस्टोरेंटस में कौन-सा रंग उपयोग में आता हैॽ लाल और नारंगी, यह रंग इसलिए ज़्यादा प्रयोग किये जाते हैं क्योंकि इनसे व्यक्ति की भूख बढ़ती है। तो आप भी यदि चाहें तो ऐसे रंगों का उपयोग अपने डाइनिंग रूम के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके घर में छोटे-बच्चे हैं तो आप उनके लिए दीवारों पर कार्टून केरेक्टर्स जैसे आईडिया को भी फॉलो कर सकते हैं। लेकिन उदास करने वाले रंग जैसे काला, भूरा आप प्रयोग न करें।

डाइनिंग टेबल का शेप

इसके लिए आपके पास बहुत सारे ऑप्शन्स हैं। आप चाहें तो सर्किल शेप, रेक्टेंगल शेप या फिर किसी अन्य शेप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। वैसे रूम का साइज़ भी बहुत ज़्यादा मैटर करता है। इसलिए आपको रूम के मुताबिक ही डाइनिंग टेबल का चुनाव करना चाहिए। लेकिन हां अगर आपका रूम बड़ा है तो फिर तो आप फ्री होकर किसी भी शेप का यूज़ कर सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो शेप के साथ एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं।

Exit mobile version