Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिवाली पर ऐसे सजाएं अपना मंदिर, मां लक्ष्मी का बना रहेगा आशीर्वाद

Temple

Temple

दिवाली (Diwali) के त्यौहार को हिंदू धर्म का सबसे बड़ा और खास त्यौहार कहा जाए तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा। सालभर में सबसे ज्यादा अगर किसी त्यौहार का इंतजार होता है, तो वो दिवाली ही है। महीने भर पहले से इसकी तैयारियां शुरू होने लग जाता हैं। इस दिन सभी अपने घरों को बड़े ही खास अंदाज में डेकोरेट करते हैं। कहा जाता है इस दिन मां लक्ष्मी सभी के आंगन में पधारती हैं, बस उन्हीं के स्वागत के लिए क्या गरीब क्या अमीर, सभी अपने घरों को बेस्ट तरीके से सजाने की कोशिश करते हैं। हालांकि घर की सजावट में सबसे मुख्य मंदिर (Temple) होता है क्योंकि यहीं शाम के समय मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन किया जाता है। तो चलिए आज कुछ टिप्स जानते हैं, जिनकी मदद से आप अपने मंदिर को बड़ी ही खूबसूरती के साथ डेकोरेट कर सकते हैं।

फूलों का करें भरपूर इस्तेमाल

ताजा और खुशबूदार फूलों से मंदिर (Temple) की सजावट करना, डेकोरेशन का सबसे बेहतरीन तरीका है। वैसे भी फूलों को धार्मिक रूप से भी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में आप सजावट के लिए भर-भरकर फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं। रंग-बिरंगे फूलों को पिरोकर उनकी ढेर सारी लड़ियां तैयार कर लें। इनसे आप मंदिर का शानदार बैकड्रॉप तैयार कर सकती हैं। इसके अलावा फूलों की लड़ियों से मंदिर के दरवाजे और द्वार पर तोरण बनाकर भी सजाए जा सकते हैं। मां लक्ष्मी को कमल और लाल फूल बेहद पसंद होते हैं, आप उनका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा फूलों के साथ पत्तों का इस्तेमाल कर के भी डेकोरेशन को और ज्यादा खूबसूरत बनाया जा सकता है।

रंग-बिरंगी झालर से जगमगाए मंदिर (Temple) 

लाइट्स के बगैर दिवाली की सजावट भला कहां पूरी होती है। ऐसे में मंदिर (Temple) की डेकोरेशन में भी रंग-बिरंगी लाइटिंग का इस्तेमाल करना बिल्कुल ना भूलें। इसके लिए आप रंग-बिरंगी फेरी लाइट्स की मदद से मंदिर की दीवारें और द्वार सजा सकती हैं। इसके अलावा मंदिर के लिए कलरफुल बल्ब डेकोरेटिव आइटम्स भी खरीद कर ला सकती हैं। आजकल बाजार में लाइट्स वाले झूमर और दीए भी अवेलेबल हैं, इनकी मदद से भी मंदिर की डेकोरेशन में चार चांद लगाए जा सकते हैं।

स्पेशल बनाएं दिवाली (Diwali) की शाम

दिवाली (Diwali) को रोशनी का त्यौहार कहा जाता है। इस दिन भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी में हर घर में दीए जलाकर बड़ी ही धूमधाम से उनका स्वागत किया जाता है। शाम को सैकड़ों तेल और घी के दीए पूरे घर और शहर को रोशन कर देते हैं। ऐसे में मंदिर की डेकोरेशन के लिए भी आप दीयों का इस्तेमाल कर सकती हैं। मंदिर (Temple) के चारों तरफ घी या सरसों के तेल के दीए लगाएं। आप दीयों को एक खास पैटर्न में अरेंज कर के सुंदर सी रंगोली भी बना सकती हैं। इसके अलावा आजकल दीयों वाली लाइट्स भी मार्केट में खूब बिक रही हैं, इनमें ना तेल डालने का झंझट ना कुछ जलने का इनकी मदद से डेकोरेशन कर सकती हैं।

रंगोली से सजाएं मंदिर (Temple) का द्वार

दीपावली (Diwali) के त्यौहार की डेकोरेशन रंगोली के बिना अधूरी है। कहते हैं जहां रंगोली बनाई जाती है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में आप आप मंदिर के द्वार पर दोनों तरफ रंगोली से लक्ष्मी जी के चरण बना सकती है। इसके अलावा मंदिर के फर्श पर भी खूबसूरत रंगोली बना सकती है। रंगोली के लिए आप रंगों के अलावा फूलों का भी इस्तेमाल कर सकती है। फूलों से बनी रंगोली और भी खूबसूरत लगती है, साथ ही बनाने में भी आसान होती है।

Exit mobile version