नई दिल्ली। देश में अब बड़ी संख्या में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18 हजार 795 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 179 लोगों की मौत हो गई। देश में 201 दिनों बाद कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही है।
26 हजार 30 लोग ठीक हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 26 हजार 30 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 29 लाख 58 हजार 2 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 2 लाख 92 हजार 206 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 36 लाख 97 हजार 581 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 47 हजार 373 लोगों की मौत हो चुकी है।
शनि की साढ़े साती का इन राशियों पर रहेगा प्रभाव, जानिए कब होगा परिवर्तन
देश में कल लगी 1 करोड़ डोज़
देश में कल एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, देश को बधाई, हमने एक करोड़ और कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना पर चोट किया। 5वीं बार 1 करोड़ से ज्यादा टीकों का रिकॉर्ड हासिल किया। देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 86 करोड़ को पार कर गया है।
बता दें कि, देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 699 नए मामले सामने आए है। वहीं 58 लोगों की मौत हो गई। केरल में कल 17 हजार 763 लोग ठीक भी हुए हैं।