Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिवंगत बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी की पत्नी दीपा चटर्जी का निधन

Soumitra Chatterjee wife expired

Soumitra Chatterjee wife expired

बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी की पत्नी दीपा चटर्जी का निधन हो गया है। रविवार सुबह 2.55 बजे दीपा ने सॉल्ट लेक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली  वह 83 साल की थीं और डायबिटीज और किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं।

सौमित्र और दीपा चटर्जी की बेटी पॉलोमी बोस ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ”बापी (सौमित्र) के नवंबर में हमें छोड़कर जाने के बाद, अब मां ने भी हमारा साथ छोड़ दिया है। वो हमें कहती रहती थीं – प्लीज मुझे जाने दो।”

बता दें कि दीपा चटर्जी पिछले 45 सालों से डायबिटीज की बीमारी से जूझ रही थीं। इसके अलावा उन्हें खून से जुड़ी बीमारी भी थी, जिसका इलाज चल रहा था। कुछ समय पहले किडनी में दिक्कतों के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनके परिवार ने पुष्टि की है कि किडनी की समस्या के चलते ही उनका निधन हुआ है।

जैकलीन खुद को फिल्म रामसेतु में काम कर सम्मानित महसूस कर रही

मालूम हो कि नवंबर 2020 में बंगाली सुपरस्टर रहे दीपा के पति सौमित्र चटर्जी का देहांत हो गया था। उन्हें अक्टूबर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद कोलकाता में उनका इलाज चल रहा था।

Exit mobile version