Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करण मेहरा-निशा रावल विवाद पर दीपिका चिखलिया बोलीं..

Deepika Chikhaliya spoke on Karan Mehra-Nisha Rawal controversyDeepika Chikhaliya spoke on Karan Mehra-Nisha Rawal controversyDeepika Chikhaliya spoke on Karan Mehra-Nisha Rawal controversyDeepika Chikhaliya spoke on Karan Mehra-Nisha Rawal controversyDeepika Chikhaliya spoke on Karan Mehra-Nisha Rawal controversyDeepika Chikhaliya spoke on Karan Mehra-Nisha Rawal controversyDeepika Chikhaliya spoke on Karan Mehra-Nisha Rawal controversyDeepika Chikhaliya spoke on Karan Mehra-Nisha Rawal controversy

Deepika Chikhaliya spoke on Karan Mehra-Nisha Rawal controversy

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में संस्कारी बेटे का किरदार कर चुके अभिनेता करण मेहरा पर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। जिसके बाद अभिनेता को पुलिस ने भी गिरफ्तार किया है। हालांकि बेल लेकर करण जेल से निकल आए हैं। लेकिन अब दोनों ने ही अपने मार्ग अलग कर लिए हैं। इस सब को देखते हुए अब टीवी की सीता यानि कि दीपिका चिखलिया(Dipika Chikhlia) इस मामले में कूद गई है। दीपिका ने करण मामले पर निशा का लिया पक्ष।

खबर के अनुसार दीपिका चिखलिया ने कहा है कि चेहरे पर निशान का मतलब है कि करण ने निशा के साथ दुर्व्यवहार किया है। लेकिन मुझे लगता है कि प्रेस ने जो कुछ भी कवर किया है, ऐसा लगता है जैसे उसने मानसिक और भावनात्मक रूप से उसके साथ दुर्व्यवहार किया है। इसको सभी भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा है कि मुझे लगता है कि निशा लंबे समय तक ये सब सहना नहीं चाहिए थी, उनको पहले ही अपने लिए स्टैंड लेना चाहिए था और बोलना चाहिए था, ताकि वह दोबारा ऐसा करने की हिम्मत ही नहीं करता। मुझे लगता है कि लड़कियों को दोस्तों से मदद लेने और खुद के लिए खड़े होने की जरूरत है।

नेटफ्लिक्स ने साझा की थ्रिलर सीरीज़ ‘मनी हीस्ट’ के पांचवे सीजन की तस्वीरें

अभिनेता करण पर भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को जन्म देना), 337 (मानव जीवन को खतरे में डालने वाले कार्य से आहत करना), 332 (स्वेच्छा से अपने कर्तव्य से लोक सेवक को चोट पहुँचाना), 504 के तहत गिरफ्तार किया गया था। (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) पर लगी हैं।

 

Exit mobile version