मुंबई| बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि उनको लोगों से मिली सबसे अच्छी और सबसे बुरी सलाह क्या थी। सबसे बुरी सलाह को याद करते हुए दीपिका (Deepika) ने कहा कि जब वो 18 साल की थीं तब उन्हें सबसे बुरी सलाह मिली थी। उस समय किसी ने उन्हें दी थी ब्रेस्ट सर्जरी (Breast surgery) कराने की सलाह। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने इस चीज को गंभीरता से नहीं लिया।
Bollywood : दीपिका पादुकोण लांच करेंगी ब्यूटी और स्किन केयर ब्रांड
दीपिका (Deepika) ने कहा, “मुझे सबसे अच्छी एडवाइस शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से मिली थी और उनसे मुझे काफी कुछ सीखने को भी मिला था। उन्होंने मुझे कहा था कि आपको जिसके साथ अच्छा लगता है, उसके साथ आप हमेशा काम करना। क्योंकि जब आप एक फिल्म बनाते हो, तब आप एक लाइफ भी जी रहे होते हो। उस दौरान आप कुछ यादें सजोते हो और काफी कुछ एक्सपीरियंस भी करते हो।”
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण जल्द पर्दे पर आएँगे नज़र
वहीं दीपिका (Deepika) ने बुरी एडवाइस के बारे में कहा, “मुझे सबसे बुरी सलाहब्रेस्ट सर्जरी (Breast surgery) को लेकर मिली थी। तब मैं सिर्फ 18 साल की ही थी। मैं हैरान होती हूं कि मैंने इस बात को कभी गम्भीरता से क्यों नहीं लिया।”
दीपिका (Deepika) ने 2007 में फराह खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में दिपिका के साथ शाहरुख खान और अर्जुन रामपाल भी थे। जब दीपिका (Deepika) ने यह फिल्म की थी तब वो महज 21 साल की थीं। बाद में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जैसे- ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’, आदि। हाल ही में वो अनन्या पांडे, धैर्य करवा और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म ‘गेहराइयां’ में नजर आई थीं।