Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दीप‍िका कक्कड़ ने ट्रोलर्स को दिया मुँह तोड़ जवाब, जाने क्या कहा?

Deepika Kakkar gave a troll to the trolls, what did you know?

Deepika Kakkar gave a troll to the trolls, what did you know?

छोटे पर्दे पर राज करने वाली अभिनेत्री दीप‍िका कक्कड़ अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वे अपने पति शोएब इब्राह‍िम के साथ काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। उनकी जोड़ी ऑन-स्क्रीन पॉपुलर जोड़ी होने के अलावा ऑफ-स्क्रीन भी फैंस के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। इन दिनों दोनों ही सेल‍िब्रिटीज यूट्यूब पर अपने मजेदार ब्लॉग्स से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। जैसा की हम सब जानते हैं कि ससुराल सिमर का सीर‍ियल की वापसी हुई जिसकी शूट‍िंग के लिए दीप‍िका कक्कड़ को घर से बाहर निकलना पड़ा। जिसके बाद ही कुछ लोगों को जमी नहीं और उन्होंने ब्लॉग के कमेंट सेक्शन में शोएब इब्राह‍िम पर भद्दे कमेंट्स करने शुरू कर दिए।

कोरोना महामारी में बिग बी की ग्लोबल अपील, हमें आपकी सहायता की जरुरत

जिसके बाद अब दीप‍िका और शोएब, दोनों ने ट्रोल करने वालों की बोलती बंद कर दी है। दीप‍िका और शोएब ने वीड‍ियो के माध्यम से ट्रोल्स को लताड़ा है। इन ट्रोल्स को जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें ऐसे लोगों की सोच पर दया आती है जो नफरत और ऑनलाइन गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. दीप‍िका ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि शादी के बाद काम करना उनकी अपनी चॉइस है और उनका पर‍िवार एक्ट्रेस के इस फैसले की इज्जत करता है।

 

Exit mobile version